माना इसके लक्षण सामान्य हैं लेकिन इस बीमार को हल्के लें । अगर किसी भी तरह का लक्षण दिखे तो लापर वाही न करें तुरंत डॉक्टर कि बताए।
आपका एक सही कदम आपको और आपके परिवार वालों एक बहुत बड़ी मुसिबत से बचा सकता हैं।
* नाक बहना
* थकावट
* बुखार
* सिरदर्द
* दस्त (डायरिया)
* गले में दर्द
इत्यादि सामान्य लक्षण हो तो भी डॉक्टर को जरूर बताएं ।
ओमिक्रोन वायरस 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका हैं । WHO ने इस वायरस को “वैरिएंट ऑफ कंसर्न” को श्रेणी में डाल दिया हैं । ये वायरस अत्यधिक संक्रामक ओर तुरंत फैलने वाला वैरिएंट हैं । हालांकि यह बीमारी हल्की रहेंगी पर किसी भी तरह कि लापरवाही भारी पड़ सकती हैं ।
*So be careful*
* ऑक्सीजन लेवल कम होना
* सांस लेने में दिक्कत
* लगातार 3 से 4 दिन तक सिरदर्द होना
* पसीना आना
* भूख न लगना
उपरोक्त लक्षणों मैसे अगर एक भी लक्षण है तुरंत रिपोर्ट करवाए ओर डॉक्टर कि सारवर लें ।